
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। शहर के व्यस्त इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकल रहे सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में SDOP तोमेश वर्मा घायल हो गए, जिन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह वारदात TVS शोरूम के पास सरेआम अंजाम दी गई, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। दिन के उजाले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमला होने से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हमला पूरी तरह पूर्व नियोजित बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सुकमा से ही SDOP का पीछा कर रहा था और उसी योजना के तहत दंतेवाड़ा पहुंचा। फिलहाल हमले के पीछे की असल वजह क्या थी, इसको लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, जिला अस्पताल में SDOP तोमेश वर्मा का इलाज जारी है। इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि आम नागरिकों के बीच भी भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।





