लोक सदन
भागीरथी यादव
कोरबा – पुलिस विभाग इस समय गहरे शोक से गुजर रहा है। हाल ही में हुई कई दर्दनाक घटनाओं ने पूरे पुलिस परिवार को सदमे में डाल दिया है।
27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे का आकस्मिक निधन विभाग के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। एमटी शाखा में पदस्थ और डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में कार्यरत सुरेंद्र को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुरेंद्र की शादी को कुछ ही साल हुए थे और वह अपने पीछे 8 महीने के शिशु सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके मिलनसार और सहृदय स्वभाव के कारण साथी कर्मचारी उन्हें बेहद सम्मान की दृष्टि से देखते थे। विभागीय अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह दुखद घटना ऐसे समय हुई है जब पुलिस लाइन में रहने वाले तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की तालाब में डूबने से मौत और टीआई मंजूषा पांडे के असामयिक निधन ने पहले ही पुलिस परिवार को गहरे आघात में डाल रखा था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है और विभाग में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है।