
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में खेल अवसंरचना को नया आयाम देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए खेल मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर उसकी जगह विशाल और अत्याधुनिक ‘स्पोर्ट्स सिटी’ विकसित करने का फैसला किया है। मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों के अनुसार यह परियोजना लगभग 102 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी।
इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण के लिए कतर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के आधुनिक स्पोर्ट्स मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाला बहुउद्देश्यीय खेल परिसर तैयार किया जा सके। नई स्पोर्ट्स सिटी का उद्देश्य भारत में वैश्विक स्तर के खेल आयोजनों, प्रशिक्षण सुविधाओं और एथलीटों के लिए विश्वस्तरीय वातावरण उपलब्ध कराना होगा।
सूत्रों ने बताया कि स्पोर्ट्स सिटी को ऐसे डिजाइन करने की योजना है, जहां ओलंपिक स्तर के स्टेडियम, इंडोर एरेना, स्विमिंग सेंटर, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण अकादमियां, खिलाड़ियों के हॉस्टल और खेल विज्ञान अनुसंधान केंद्र शामिल होंगे। साथ ही परिसर में दर्शकों की सुविधा, आसान आवाजाही और टिकाऊ अवसंरचना को प्राथमिकता दी जाएगी।
खेल मंत्रालय का मानना है कि यह परियोजना न केवल भारतीय खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी में भी भारत की क्षमता को और मजबूत बनाएगी।
परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है और केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।








