
✍️ संवाददाता : सुशील जायसवाल
कोरबा, 29 सितंबर।
आज जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा बैठक में कोरबी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम ने क्षेत्र की विभिन्न जनहित से जुड़ी समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से रखा।
उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत तनेरा एवं सरमा में बिजली केबल सुधारने, वन विभाग द्वारा पहुंचविहीन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण तथा सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने हायर सेकेंडरी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोरबी में शीघ्र शिक्षकों की भर्ती, हाई स्कूल जलके में चपरासी की नियुक्ति, तथा संकुल केंद्र सिमगा के अधिकांश स्कूलों में बालक-बालिका हेतु शौचालय निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।
सभा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मौरगा के संस्था प्रबंधक महेंद्र शर्मा द्वारा उठाए गए खाद की अफरातफरी के मुद्दे पर भी कार्रवाई की मांग रखी गई। साथ ही गुरसियां-तान नदी 130 एनएच सड़क मार्ग एवं कटघोरा से कोरबा मुख्य मार्ग को तत्काल सुधारने की आवश्यकता जताई गई।
इसके अतिरिक्त, पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई कर इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।






