
बिलासपुर में पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा सेवाओं में भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं ने राजारघुराज सिंह स्टेडियम को तुरंत खोलने की जोरदार मांग उठाई है। युवाओं का कहना है कि स्टेडियम पिछले 13 महीनों से बंद है, जबकि मरम्मत के नाम पर इसे केवल एक माह के लिए बंद किया गया था। लंबे समय से बंद मैदान के कारण उनकी तैयारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ग्राउंड भी अधिकतर समय बुक रहता है, जिससे उन्हें सुबह 4 बजे पहुँचने के बावजूद अभ्यास का स्थान नहीं मिलता। सड़क पर दौड़ने से दुर्घटना का खतरा और चोटों का जोखिम बढ़ गया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले इन युवाओं ने कहा कि निजी जिम या फिटनेस क्लब का खर्च उठाना संभव नहीं है।
अभ्यर्थियों ने प्रशासन को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी हैं—
1. स्टेडियम को सुबह-शाम नियमित अभ्यास के लिए खोला जाए।
2. दौड़ ट्रैक, जंप पिट और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
3. भर्ती अभ्यर्थियों के लिए अलग सुरक्षित स्लॉट निर्धारित किया जाए।
4. यदि मरम्मत कार्य बाकी है तो उसकी स्पष्ट तिथि सार्वजनिक की जाए।
युवाओं ने कहा कि यह सिर्फ आवेदन नहीं, बल्कि उनके भविष्य की पुकार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी समस्या गंभीरता से सुनेगा और स्टेडियम जल्द खोलकर युवाओं के सपनों को नई ताकत देगा।






