
✍️ भागीरथी यादव
बलरामपुर जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। अंबिकापुर–बनारस मार्ग पर जमाई के पास अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी सवार सुरक्षित बच गए।
कार में दो महिलाएं, दो बच्चे, एक बुजुर्ग और चालक सहित कुल छह लोग सवार थे। हादसे में सभी को मामूली चोटें आईं। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल वाड्रफनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी की हालत सामान्य बताई। घायल रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 12 के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया गया कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के डाला स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। कई इलाकों में कुछ मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, धीमी गति से चलें और फॉग लाइट का उपयोग जरूर करें।






