
प्रतिनिधि : भागीरथी यादव
कोरबा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष की शुरुआत कोरबा जिले में श्रद्धा और आस्था के साथ हुई। जिले के विभिन्न घाटों और सरोवरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने अपने पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध एवं पिंडदान कर आशीर्वाद की कामना की।
स्थानीय पुजारियों ने बताया कि पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध करने से न केवल पितरों की आत्मा को शांति मिलती है बल्कि यह परिवार के लिए सुख-समृद्धि और कल्याणकारी भी माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत, दान और भोजन के पारंपरिक अनुष्ठानों का पालन किया।
कोरबा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालु परिवारजन अपने-अपने पूर्वजों को स्मरण कर विधिवत श्राद्ध कर्म कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े।






