
✍️ भागीरथी यादव
धमतरी।
अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन धमतरी लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे जिला खनिज उड़नदस्ता दल ने ग्राम कलारतराई में औचक कार्रवाई कर खनन माफियाओं पर बड़ी चोट की है।
रात के सन्नाटे में की गई इस अचानक जांच के दौरान खनिज मुरूम और रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन हाईवा वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया। कार्रवाई इतनी त्वरित और सटीक थी कि अवैध परिवहन में संलिप्त लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
तीन हाईवा जब्त, अलग-अलग प्रकरण दर्ज
जांच में सामने आया कि
दो हाईवा वाहन अवैध रूप से मुरूम का परिवहन कर रहे थे
एक हाईवा वाहन बिना वैध अनुमति के रेत ले जाते हुए पकड़ा गया
तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जब्त वाहनों से जुड़े संबंधित व्यक्तियों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।
प्रशासन का सख्त संदेश
इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ऐसी औचक और सख्त कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।
खनन माफियाओं में हड़कंप
रात के वक्त हुई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की यह पहल न सिर्फ राजस्व की सुरक्षा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
धमतरी प्रशासन का साफ संदेश —
कानून से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई तय है,
रात हो या दिन, अवैध खनन बर्दाश्त नहीं।





