हर दिन करोड़ों की कमाई, फिर भी सड़कों की बदहाली बरकरार — लखनपुर मार्ग पर ग्रामीणों का चक्काजाम

कोरबा, 31 अक्टूबर 2025:

प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कोरबा एक बार फिर अपनी टूटी-फूटी सड़कों को लेकर सुर्खियों में है। जहां एक ओर यहां से रोज़ाना लाखों टन कोयले का उत्पादन होकर करोड़ों रुपये का राजस्व राज्य सरकार को मिलता है, वहीं दूसरी ओर इन इलाकों की सड़कें अपनी जर्जर हालत पर रो रही हैं।

 

इसी बदहाल स्थिति से परेशान होकर कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर मार्ग पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण — जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल थे — सड़क पर उतर आए और कोयला परिवहन पूरी तरह रोक दिया।

 

 

गड्ढों से भरी सड़कें, रोज़ हादसे

 

ग्रामीणों का कहना है कि रोज़ाना हजारों की संख्या में भारी ट्रक और ट्रेलर कोयला ढोते हुए इसी मार्ग से गुजरते हैं। इन वाहनों के दबाव से सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं।

जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया और छोटे वाहन चालकों को हर रोज़ हादसे का जोखिम उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दुर्घटनाएँ होने के बावजूद प्रशासन और कोल कंपनियां चुप्पी साधे हुए हैं।

 

 

वादाखिलाफी पर फूटा गुस्सा

 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने इसी मुद्दे पर आंदोलन किया था। तब प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बाद भी हालत जस की तस है।

ग्रामीणों ने कहा —

 

> “सरकार हर दिन कोयले से करोड़ों कमा रही है, लेकिन हमारे गांव तक आने वाली सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं। जब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”

 

 

 

 

 

कोयला परिवहन ठप — प्रशासन मौके पर

 

चक्काजाम की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।

हालांकि ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

इस दौरान कोयला परिवहन कई घंटों तक ठप रहा, जिससे ट्रकों की लंबी कतारें लग गईं।

 

 

 

बड़ा सवाल — डीएमएफ का पैसा कहाँ जा रहा है?

 

कोरबा जिले से प्रतिदिन कोयला उत्पादन और परिवहन से सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। इसके अलावा डीएमएफ (जिला खनिज निधि) के तहत भी भारी भरकम राशि विकास कार्यों के लिए मिलती है।

इसके बावजूद उत्पादन क्षेत्र की सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब इन पैसों से प्रदेश के अन्य जिलों में सड़कें बन रही हैं, तो कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों को अब तक क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है?

 

 

  • Related Posts

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

        पखांजूर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने घर में अकेली पाकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।  प्यास बुझाने के बहाने दी दरिंदगी को अंजाम जानकारी के अनुसार, घटना 17 जनवरी 2026 की है। ग्राम पीवी 59 निवासी आरोपी विकास बाईन (52 वर्ष) सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच पीड़िता के घर पहुँचा। उस वक्त नाबालिग घर में अकेली थी। आरोपी ने प्यास लगने का बहाना कर पानी मांगा और जैसे ही मासूम पानी लेकर आई, आरोपी ने उसे जबरन कमरे में खींच लिया और उसके साथ अनाचार किया। पूरे परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी हैवानियत की हदें पार करने के बाद आरोपी ने जाते-जाते मासूम को खौफजदा कर दिया। उसने धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। डरी-सहमी पीड़िता ने अंततः परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी कांकेर पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए पखांजूर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी विकास बाईन को धर दबोचा। दर्ज धाराएं: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1), 351(3) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सफल कार्रवाई में पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट, SI अनिल कुमार पालेश्वर, ASI बिन्दुलता देवांगन सहित रूबेन टोप्पो और आरक्षक दिव्या की मुख्य भूमिका रही।  

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

        अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अंबिकापुर में एक युवक पर नाम और पहचान छुपाकर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने तथा आर्थिक व मानसिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी का असली नाम मोहम्मद महफूज है, जो बिहार के पटना का निवासी बताया जा रहा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाकर खुद को रेलवे कर्मचारी बताया और इसी झूठी पहचान के जरिए युवती से संपर्क स्थापित किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी, नौकरी और सुरक्षित भविष्य का भरोसा दिलाकर युवती का विश्वास जीता। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया था, जिसमें उसने अपना नाम और धर्म बदलकर खुद को हिंदू दर्शाया। इसी दस्तावेज के आधार पर उसने युवती को अपने झांसे में लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और अलग-अलग बहानों से 54 हजार रुपये नकद भी लिए, जिसके स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे गए हैं। हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी अंबिकापुर के नए बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक लॉज में फर्जी नाम से ठहरा हुआ था। संगठन के नेताओं का दावा है कि आरोपी इसी तरह दो-तीन अन्य युवतियों को भी धोखे में रख चुका है। मामले के सामने आने के बाद संगठनों ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल की जांच में यह संकेत मिले हैं कि वह पहले भी अन्य लड़कियों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाकर गलत मंशा से संबंध बनाने, आर्थिक ठगी और दैहिक शोषण के प्रयास के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की अग्रिम विवेचना जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि अन्य पीड़िताएं सामने आती हैं, तो मामले में धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं।

    अन्य खबरे

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    महासमुंद में बैरियर तोड़कर भागे गांजा तस्कर रायपुर में दबोचे गए, डायल 112 को मारी टक्कर