क्या हुआ?
Enforcement Directorate (ED) ने Myntra Designs Pvt Ltd, उसकी कंपनी Vector E‑Commerce Pvt Ltd, और निदेशकों के खिलाफ Foreign Exchange Management Act (FEMA) की धारा 16(3) के अंतर्गत ₹1,654.35 करोड़ के FDI उल्लंघन का केस दर्ज किया है
कैसे हुआ?
ED का आरोप है कि Myntra ने खुद को “Wholesale Cash & Carry” व्यवसाय बता कर FDI लिया, लेकिन असल में उसने पूरा माल अपनी ग्रुप कंपनी Vector को बेचा, जिसने सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया – यानि B2B के नाम पर B2C व्यापार किया गया
कौन शामिल हैं?
केस Myntra, उसकी ग्रुप कंपनी Vector और उनके निदेशकों के खिलाफ ED के बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस में दर्ज किया गया है ।
ED ने क्या कहा?
ED ने बताया कि वे “credible information” के आधार पर Multi-Brand Retail Trading की आड़ में काम करने को लेकर जांच कर रहे हैं और शिकायत Section 16(3) के तहत लाया गया है ।








