Loksadan। कोरबा। शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस निकालकर धार्मिक आस्था और भाईचारे का संदेश दिया। सुबह से ही समाज के लोगों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर आकर्षण का केंद्र बने।
जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़रा। जगह-जगह समाज के अन्य वर्गों ने स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की तथा शीतल जल, शरबत और नाश्ते की व्यवस्था कर समाजजनों का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास से गूंज उठा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की विशेष तैनाती रही। पूरे आयोजन को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व हमें आपसी भाईचारा, सद्भाव और नेक राह पर चलने की प्रेरणा देता है।