Loksadan। हरदीबाजार – कुचेना नगर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के तहत जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया और भाईचारे का संदेश दिया। विभिन्न मस्जिदों में नमाज और तकरीर का आयोजन किया गया।
बांकीमोंगरा कुचेना वार्ड 19 के गरीब नवाज कमेटी कुचेना की ओर से शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल गया यह जुलूस सुबह 8:00 बजे मदरसा गरीब नवाज से शुरू होकर मेन रोड होते हुए कुचेना बस्ती है कुसमुंडा रोड होते हुए मदरसा में 11 बजे सलातो सलाम के बाद संपन्न हुआ।जुलूस के दौरान जगह-जगह स्वागत और लंगर का ग्रामीण के द्वारा किया गया था। मदरसा के सदर अब्दुल रहमान खान ने बताया कि कुचेना में यह यह परंपरा वर्षों से शांतिपूर्वक ढंग से निभाई जा रही है
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने मानवता भाईचारे और अमन का पैगाम दिया।मदरसा के इमाम साहब जावेद अख्तर और मुस्लिम के सभी लोगों ने अमन और शांति भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई, इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर अब्दुल रहमान खान, नायाब सदर सफी खान, सेक्रेटरी दिलबहार खान, नायाब सेक्रेटरी युनूस मो., मो. करीम कुरैशी, हाजी सुलेमान, हाजी जलालुद्दीन, हां जी असीम अंसारी, रमज़ान अली, सलीम खान,नूर मोहम्मद, असगर अली, बसीर खान, गोलू ख़ान, इजहार अंसारी, समीर अली, मो. मुस्ताक, मो. इश्हाक, अरमान खान, शहज़ाद, शोएब मिर्जा, रहमत खान, आलम खान, सरफुद्दीन, सरफराज, अब्दुल रज्जाक, रहमत खान, नूर मोहम्मद, अनवर अंसारी, नईम अंसारी, ईद मो., सिराज आदि उपस्थित थे।