
कोरबा: एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में शुक्रवार से लगातार दूसरे वर्ष कोरबा बैडमिंटन लीग (केबीएल 2) का भव्य आगाज हो रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 30 टीमें चैंपियन बनने की दावेदारी के साथ भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में मेजबान क्लब एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अलावा पुष्पा क्लब, न्यूक्लियस एनटीपीसी, एसईसीएल कोरबा, गेवरा-दीपका, सीएसईबी पूर्व एवं पश्चिम, पावर इंजीनियर्स, बालको शटलर्स, रोटरी क्लब, एनकेएच कोरबा, हसदेव क्लब, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, टीम राजपूत जैसी विभिन्न औद्योगिक और कॉर्पोरेट टीमें शामिल हैं। उत्साह बढ़ाने के लिए इस वर्ष 20-25 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को भी प्रतियोगिता में जगह दी गई है।
सभी मुकाबले नगर पालिक निगम कॉलोनी निहारिका में अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप निर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट 19 से 21 सितंबर तक तीन दिन चलेगा और ओपन टू ऑल फॉर्मेट में विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम में 3 से 5 खिलाड़ी होंगे। आयु वर्गों में लीग राउंड होंगे: 25-35 वर्ष, 35-45 वर्ष, 45-55 वर्ष, 55-65 वर्ष और 65+ वर्ष। प्रत्येक टीम बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में मैच खेलेगी, जिसमें एक सिंगल और दो डबल्स शामिल होंगे। हर टीम से एक खिलाड़ी को एक मैच में दो से अधिक गेम खेलने की अनुमति नहीं होगी।
डॉ. संजय अग्रवाल, अध्यक्ष एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा, ने बताया कि यह प्रतियोगिता शहर में बैडमिंटन के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य भी खिलाड़ियों और शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रतियोगिता का रोमांच देखने का आग्रह कर रहे हैं।






