
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा, दर्री।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार जिलेभर में “#बिजली_चोर_गद्दी_छोड़” आंदोलन का दूसरा चरण जबरदस्त तेवरों के साथ शुरू हुआ। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में दर्री ब्लॉक के साप्ताहिक बाजार परिसर में जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें आम जनता ने बढ़ते बिजली बिलों और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठाई।

लोगों ने हाथों में तख्तियां थामकर नारे लगाए —
🔥 “बिजली चोरों की अब खैर नहीं!”
⚡ “जनता का हक छीना तो गद्दी जाएगी!”

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीसीसी सचिव विकाश सिंह, जिलाध्यक्ष नाथूलाल यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश पंकज, उपाध्यक्ष अजीत बर्मन, संगठन महामंत्री अमित सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विकास शेरे गोलू, हरीश भारती, जिला सचिव मिनकेतन गबेल राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में दर्री ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

नेताओं ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि –
> “जनता के घर अंधेरा फैलाने वालों की कुर्सी अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। युवाओं की आवाज अब सड़कों से विधानसभा तक गूंजेगी।”
हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों ने बिजली बिलों की लूट, गलत मीटर रीडिंग और लगातार बढ़ते टैक्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। भीड़ में युवाओं का जोश और नारों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह आंदोलनमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में युवा कांग्रेस ने संकल्प लिया कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलती, तब तक “#बिजली_चोर_गद्दी_छोड़” आंदोलन और भी प्रखर रूप में जारी रहेगा।






