
✍️ भागीरथी यादव
लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।
सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।
गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।








