
बीजापुर। जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियों की आवाजें सुनी जा रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है। इलाके की भौगोलिक स्थिति अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों से घिरी होने के कारण ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है। फिलहाल किसी भी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अतिरिक्त बलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।






