बेमौसम बारिश से हुई फसल हानि पर किसानों को मिलेगी क्षतिपूर्ति राशि

जिलाधीश महासमुंद ने की स्वीकृति, किसानों में खुशी की लहर

 

महासमुंद, 25 अक्टूबर 2025।

गर्मी के मौसम में हुई बेमौसम बारिश और तेज आंधी-तूफान के कारण महासमुंद जिले के किसानों की रवि फसल को भारी नुकसान हुआ था। अनुमानित रूप से जिले के लगभग 80 प्रतिशत किसानों की धान सहित अन्य फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। लंबे समय से किसान शासन-प्रशासन से आपदा सहायता राशि की मांग कर रहे थे, लेकिन तहसील स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी।

 

अंततः ग्राम छांदनपुर और खेमड़ा सहित आसपास के किसानों ने जिलाधीश महासमुंद से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं और वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। किसानों की पीड़ा और उनकी जायज मांगों को देखते हुए जिलाधीश महासमुंद ने त्वरित निर्णय लेते हुए आपदा क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत करने का आदेश जारी किया। साथ ही जिले के सभी तहसीलदारों को राहत राशि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

 

क्षतिपूर्ति स्वीकृति की खबर मिलते ही जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने जिलाधीश महासमुंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके लिए राहत की सांस लेकर आया है।

 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुबे लाल साहू के मार्गदर्शन में, ग्रामीण महासमुंद मंडल अध्यक्ष दिग्विजय साहू के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधि मंडल ने किसानों का पक्ष मजबूती से जिलाधीश के समक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश पटेल (जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा), बलिराम पटेल, तुलसी प्रसाद पटेल, चित्रसेन पटेल, टीकाराम पटेल, लखेश्वर पटेल, कन्हैया पटेल, उदय राम पटेल, टेकलाल पटेल सहित कई किसान उपस्थित रहे।

 

किसानों ने कहा कि प्रशासन के इस त्वरित निर्णय से अब वे आगामी फसल चक्र के लिए तैयारियों में जुट सकेंगे। जिलेभर में इस निर्णय से किसानों में उत्साह और विश्वास का माहौल देखा जा रहा है।

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत