
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में 6 वर्षीय मासूम अंश की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बच्चे की मौत किसी बाहर के व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पिता बाबूराम ने ही अपनी साजिश के तहत की थी। पुलिस जांच के दौरान पिता बार-बार बयान बदलता रहा, जिससे शक गहराया और सच सामने आ गया।
पुलिस पूछताछ में बाबूराम ने कबूल किया कि उसने बेटे को सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से मार डाला। इसके बाद बारात में जाकर उसने बेटे के गायब होने की झूठी कहानी फैला दी। आरोपी ने बताया कि पत्नी के कथित अफेयर से वह मानसिक रूप से टूट चुका था और पत्नी के कथित बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए ही उसने यह घिनौनी वारदात की।
एएसपी के मुताबिक 1 दिसंबर को बच्चा मृत मिला था। जांच में पिता की हरकतें संदिग्ध लगीं और कड़ी पूछताछ में उसका अपराध सामने आ गया। पुलिस ने कातिल पिता को जेल भेज दिया है।








