
✍️ भागीरथी यादव
बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का आगाज़ पूरे उत्साह के साथ हुआ। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक राज्य में 13.13% से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। वहीं गोपालगंज में 36% और छपरा में 12% वोटिंग हुई है। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है और मतदाता लंबी कतारों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए हैं। जागरूकता कार्यक्रमों के चलते युवा और महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है — तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की प्रतिष्ठा इसी वोटिंग पर टिकी हुई है।
आज का मतदान यह तय करेगा कि सत्ता की कुर्सी तक किसकी राह आसान होगी — जनता की उंगलियों पर ही बिहार की सियासत की नई इबारत लिखी जा रही है।







