
✍️ भागीरथी यादव
गोवा// फिडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 अक्टूबर से गोवा में होने जा रहा है। 23 साल बाद भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस बार ग्रैंडमास्टर गुकेश डी की अगुवाई में मजबूत भारतीय दल खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है।
मौजूदा संस्करण में गुकेश डी, अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानंदा को शीर्ष तीन वरीयताएं मिली हैं, जबकि डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी विदेशी खिलाड़ियों में सर्वोच्च रैंकिंग पर रहेंगे। टूर्नामेंट में 20 लाख डॉलर की इनामी राशि रखी गई है और इसका आयोजन एकल नॉक-आउट प्रारूप में होगा।
भारत की उम्मीदें गुकेश, अर्जुन, प्रज्ञानंदा के साथ विदित गुजराती, पी. हरिकृष्णा और निहाल सरीन जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हैं। वहीं, महिला वर्ग में फिडे महिला विश्व कप चैंपियन दिव्या देशमुख वाइल्ड कार्ड से हिस्सा ले रही हैं।
फिडे विश्व कप के विजेता को 120,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी और शीर्ष तीन खिलाड़ी कैंडिडेट्स 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 27 नवंबर को होगा।





