
सुकमा | 18 दिसंबर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। गोलापल्ली के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी जंगल में घात लगाए बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया।
सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। हालांकि इलाके में लगातार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं और ऑपरेशन अभी जारी है।
एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह डीआरजी के जवान गोलापल्ली क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग पर थे। इसी दौरान माओवादियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। एसपी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है, क्योंकि जंगल में और नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका है।
इलाका सील, सर्चिंग तेज
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया है। अतिरिक्त बल को भी मौके की ओर रवाना किया गया है। नक्सलियों के भागने के सभी संभावित रास्तों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है।
3 दिसंबर को भी हुआ था बड़ा एनकाउंटर
गौरतलब है कि इससे पहले 3 दिसंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। उस एनकाउंटर में कुख्यात नक्सली कमांडर वेल्ला मोडियम भी मारा गया था। इसके








