
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर, 8 दिसंबर 2025।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवपुरी में मरीजों को उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए कैल्सिड सस्पेंशन की एक बोतल के भीतर मांस जैसा पदार्थ पाए जाने की गंभीर घटना सामने आने के बाद पूरे चिकित्सा तंत्र में हड़कंप मच गया है। यह जानकारी 6 दिसंबर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को प्राप्त होते ही मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ की संयुक्त जांच टीम ने 07 दिसंबर 2025 को प्रभावित दवा कैल्सिड सस्पेंशन 200 एमएल, बैच नंबर ALGE 4061, M/D 05/2024, E/D 04/2026, निर्माता – एक्टिनोवा प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) का विधिवत नमूना संग्रहित किया। इन नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेज दिया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही औषधि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्रदेशभर में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार निगरानी और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने कहा कि यह घटना अत्यंत संवेदनशील है और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विभाग की जन-अपील
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी दवा में संदिग्ध स्थिति अथवा अनियमितता दिखाई दे तो तुरंत हेल्पलाइन +91-9340597097 पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और जन-स्वास्थ्य संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।






