
पाली नुनेरा, ग्राम पंचायत रंगोले – ग्राम पंचायत रंगोले में सर्वसम्मति से आदि कर्मयोगी समिति का गठन किया गया। इस समिति का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में लागू की जा रही योजनाओं को अंतिम लाभार्थी तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना और उनके जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित करना है।

यह पहल भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2025 को शुभारंभ किए गए ‘आदि कर्मयोगी’ अभियान के तहत की गई है। समिति के गठन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुनिश्चित किया गया, ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रंगोले के सरपंच श्री शिव सिंह, उपसरपंच श्री संजय कंवर, प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता, शिक्षक श्री शशिकांत जायसवाल, सचिव श्री सुनील कुर्रे, पंच और ग्रामवासियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कृषि और राजस्व विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया और समिति के गठन को सार्थक कदम बताया।






