
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर शनिवार को राजधानी रायपुर में धरना देने जा रहे हैं। वे लंबे समय से कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग उठा रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कलेक्टर के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। कंवर ने शुक्रवार को रायपुर पहुंचकर स्पष्ट कहा कि “जब तक कलेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
कंवर का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर लगातार अनियमितताएं हो रही हैं, जिनकी शिकायतें वे पहले भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन शासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने राजधानी में अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया है।
इस बीच, शासन स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से ननकीराम कंवर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन आवश्यक कदम उठा सकता है। वहीं, ननकीराम कंवर के समर्थकों के बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचने और धरने में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।






