
कटघोरा- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शहीद सीताराम कंवर की स्मृति में कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग स्थित रामपुर बाईपास चौक पर आधार स्तंभ एवं मूर्ति स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है।
इस विषय पर कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए आगामी 9 अक्टूबर 2025 (शहीद सीताराम कंवर जयंती) को अपने करकमलों से मूर्ति शिलान्यास करने की सहमति दी।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में ग्रामसभा रामपुर ने सर्वसम्मति से इस चौक का नामकरण “शहीद सीताराम कंवर चौक” किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण एवं कोरोना महामारी के कारण आधार स्तंभ निर्माण का कार्य लंबित रहा। अब मुख्यमंत्री की सहमति के बाद शिलान्यास की तिथि तय हो चुकी है।

इस निर्णय से कंवर समाज एवं आदिवासी समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल है तथा तैयारियां जोरों पर हैं।






