
आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
कोरबा।
विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर 2025, सोमवार) के अवसर पर स्वस्थ भारत–समृद्ध भारत अभियान और चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत एक विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
यह शिविर आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
अंचल के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ —
नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा
नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा
नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा
इस शिविर में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

शिविर की विशेषताएं
सभी प्रकार के हृदय रोगों सहित स्त्री, पुरुष और बच्चों के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों का निःशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श व उपचार।
इसीजी जांच निःशुल्क।
सीपीआर थेरेपी (सावित्री आसन) का प्रशिक्षण, जो सडन कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में जीवनरक्षक तकनीक साबित होती है।

ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क, साथ ही नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधियां एवं अर्जुन टैबलेट निःशुल्क वितरण।
अर्जुन क्षीर क्वाथ सभी हृदय रोगियों को निःशुल्क पिलाया जाएगा।
हृदय स्वास्थ्य पर केंद्रित पुस्तिका निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
रोगियों को योगाभ्यास, प्राणायाम और जीवनशैली (दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार) संबंधी व्यक्तिगत परामर्श एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
संदेश
नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों और उससे संबंधित अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने अंचलवासियों से अपील की है कि इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और समय रहते पंजीयन सुनिश्चित करें।
पंजीयन हेतु संपर्क
मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है, ताकि जांच एवं उपचार हेतु उचित समय सुनिश्चित किया जा सके।
फोटो कैप्शन
1. नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा।
2. विश्व हृदय दिवस का मोनो।
3. आयुष मेडिकल एसोसिएशन का मोनो।
4. लायंस क्लब का मोनो।







