
✍️ भागीरथी यादव
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कुल 117 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस कदम से न केवल छात्राओं की शिक्षा तक पहुंच आसान होगी, बल्कि नियमित विद्यालय उपस्थिति में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने योजना को बालिकाओं की शिक्षा के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि यह कदम उनके लिए सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुनिश्चित करेगा। वहीं, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने छात्राओं से साइकिल का सही उपयोग करने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।
विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने छत्तीसगढ़ शासन की शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक छात्राओं को लाभान्वित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अनुपमा निशी ने छात्राओं को निरंतर अध्ययन जारी रखने और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने के लिए प्रेरित किया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने योजना के उद्देश्य और लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में पार्षद इमरान खान, जमील शाह, माया सोनकर, जनार्दन केवट, कपिल निशी, सुमित जायसवाल, दिलेश्वर बड़ा, अल्का चौहथा, रेणुका यादव, नोडल अधिकारी मनीष यादव, टी. विजय गोपाल राव (व्याख्याता), प्राचार्य अर्चना वैष्णव, स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल मिलने से न केवल उनका स्कूल आना-जाना आसान होगा, बल्कि यह बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा।





