
मुंगेली। “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी परिवार” अभियान के तहत 23 सितंबर को मुंगेली मंडी प्रांगण में आयोजित निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर ने महिलाओं और परिवारों को नई उम्मीद दी। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयास से लगे इस शिविर में सैकड़ों लोग दूर-दराज़ के गांवों से पहुंचे और मुफ्त जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता और जनकल्याण को लेकर किए गए प्रयासों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी शिविर स्थल पर पहुंचकर चिकित्सकों की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा – “यह शिविर केवल इलाज का साधन नहीं, बल्कि परिवारों को स्वस्थ और सशक्त बनाने का बड़ा संकल्प है।”
शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों की जांच व परामर्श की विशेष व्यवस्था की गई। खास बात यह रही कि ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाएं, जो अक्सर आर्थिक तंगी और दूरी के कारण इलाज नहीं करा पातीं, उन्होंने यहां मुफ्त जांच का लाभ उठाकर राहत महसूस की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शीला शाह ने कहा – “इस तरह के शिविर लोगों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का सबसे असरदार तरीका हैं। जागरूकता और सुविधा दोनों एक साथ मिलती हैं।”
गांव की एक महिला ने खुशी जताते हुए कहा – “हम जैसे गरीब लोग बड़े डॉक्टर के पास नहीं जा पाते। यहां मुफ्त जांच और दवाई मिल रही है, इससे हमारे परिवार की चिंता कम हुई है।”
कार्यक्रम में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समितियां, मातृ वंदना योजना की हितग्राही और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
👉 यह शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं रहा, बल्कि महिलाओं और परिवारों की ज़िंदगी में स्वास्थ्य और सुरक्षा की नई किरण लेकर आया।






