Loksadan. बिलासपुर। इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर 01 सितंबर 2025 को इंडियन ऑयल बिलासपुर द्वारा डीलरों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी डीलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और आपसी सहयोग एवं सौहार्द की मिसाल पेश की।
खेल के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी और उम्दा गेंदबाज़ी का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैच का रोमांचक माहौल पूरे समय बना रहा और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इंडियन ऑयल अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आपसी मेलजोल और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।