“इंडियन ऑयल दिवस पर डीलरों के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच”

 

Loksadan.  बिलासपुर। इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर 01 सितंबर 2025 को इंडियन ऑयल बिलासपुर द्वारा डीलरों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी डीलरों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और आपसी सहयोग एवं सौहार्द की मिसाल पेश की।

खेल के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी और उम्दा गेंदबाज़ी का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैच का रोमांचक माहौल पूरे समय बना रहा और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मैच के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इंडियन ऑयल अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आपसी मेलजोल और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

      लोक सदन   भारतीय राइफल संघ के तत्वाधान छत्तीसग़ढ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वी राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का आयोजन रायपुर में किया गया | उक्त स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250शूटर्स ने भाग किया। 29 अगस्त से 8 सितंबर तक माना शूटिंग रेंज में संपन्न प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा किया गया था। उक्त स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। माना शुटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में श्री साव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त स्पर्धा में कोरबा के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से सौम्या विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल, अक्षय कुमार एंथोनी ने सिल्वर , अभिजीत कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। टीम स्पर्धा में रायफल शूटिंग में कोरबा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सौम्या विश्वकर्मा ने जूनियर वुमेन ओपनसाइट 50मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसमें छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग कोरबा के एस टी एम संभाग में पदस्थ अक्षय कुमार एंथोनी ने 50m सीनियर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में सिल्वर मैडल जीता। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ऑल इंडिया G.V. मावलंकर प्री नेशनल शूटिंग जीवी चैंपियनशिप भोपाल के लिए क्वालिफाई किया | सीनियर मास्टर मेन्स वर्ग में एनटीपीसी रिटायर्ड कर्मी अभिजीत कुमार आनंद ने पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोरबा टीम के खिलाड़ियों को नेशनल रेनाउंड मेडलिस्ट आकाश सराफ एवं अक्षय कुमार एंथोनी ने प्रशिक्षण दिया था। कोरबा के शूटिंग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए नगर पालिक निगम को के सभापति व कोरबा डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के सचिव नूतनसिंह ठाकुर, कोरबा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, रायफल एसोसिएशन के निरज शर्मा, मोनू सिंह, पियूष सिंह, हेमंत गौतम, डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ यामिनी बोर्डे आदि ने बधाई दी।

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

      लोक सदन   आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर कल भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार रैली   मुंगेली- एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 23वें दिन भी जारी रही। आगर खेल परिसर से रैली निकालकर कर्मचारियों ने पुलघाट स्थित आगर नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।   कर्मचारियों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस निर्णय चाहते हैं। जब तक 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी “आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर सवाल रैली निकालकर ज़िला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।   जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादों को भूल चुकी है। “मोदी की गारंटी” के नाम पर संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों में नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन 20 महीनों और 160 से अधिक ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।   संघ पदाधिकारी डॉ. शशांक, डॉ. वाद्यकार, डॉ. पाण्डेय और डॉ. भास्कर ने कहा कि कर्मचारियों का गुस्सा अब चरम पर है। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा घेराव के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।   इस अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

    अन्य खबरे

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार