
✍️ भागीरथी यादव
एमसीबी/ पूरे देश में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता माह के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह द्वारा आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को जिला अस्पताल चिरमिरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में चिरमिरी क्षेत्र के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए रक्तदान महादान की भावना को साकार किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा रक्तदान करने वाले नागरिकों एवं पुलिस कर्मियों को यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट उपयोग एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक एमसीबी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 50 नागरिकों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को पूर्ण सफलता दिलाई। आयोजन का उद्देश्य न केवल रक्तदान को बढ़ावा देना था, बल्कि यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता फैलाकर सुरक्षित समाज का निर्माण करना भी रहा।






