✍️ भागीरथी यादव
रायपुर।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महासमुंद में बैरियर तोड़कर फरार हुए थे और रायपुर में पुलिस से बचने के लिए डायल 112 की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा पुलिस की मुस्तैदी से दोनों को धर दबोचा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस ने विधानसभा थाना पुलिस को सूचना दी थी कि एक सफेद रंग की किया कार (क्रमांक MH 46 CV 2841) संदिग्ध सामान के साथ रायपुर की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। इस दौरान कार सवार आरोपियों ने महासमुंद में पुलिस बैरियर को तोड़ दिया था।
सूचना मिलते ही विधानसभा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रफुल्ल परीक्षा के नेतृत्व में टीम ने रिंग रोड नंबर 3 पर घेराबंदी की। जैसे ही कार को रोका गया, आरोपियों ने तेज़ रफ्तार में गाड़ी भगाते हुए डायल 112 की पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार की रफ्तार धीमी हुई और पुलिस ने चारों ओर से घेरकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राकेश गुप्ता (निवासी ठाणे जिला) और अमित सिंह (निवासी रायगढ़, महाराष्ट्र) बताए। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी से 35 किलो से अधिक गांजा बरामद किया।
पुलिस की पुष्टि
विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपी गांजा तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा कि गांजा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पुलिस की टीम गहन जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।






