
Loksadan। कोरबी चोटिया:-
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उचित दर पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाने की समस्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने आरोप लगाया कि अधिकृत दुकानों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसान परेशान हैं और खेती प्रभावित हो रही है।


ज्ञापन में मांग की गई कि खाद की आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम गोंगपा ,जिला अध्यक्ष रामखिलावन उईके किसान मोर्चा ,बसंत कोर्राम संगठन मंत्री ब्लॉक कटघोरा ,रामकुमार उईके किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा ,गणेश ऊईके ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा कटघोरा गोंडवाना पीस फाउंडेशन संचालक जिला कोरबा सहित गोंगपा के सदस्य उपस्थित थे!






