
लोक सदन
भागीरथी यादव
कोरबा। करतला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला जमनीपाली की शिक्षिका मधुलिका दूबे को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें हाल ही में राजभवन में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदान किया।
मधुलिका दूबे ने अपने समर्पण और कला कौशल से स्कूल के वातावरण में महत्वपूर्ण बदलाव किए। उन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं के पुनः उपयोग और विभिन्न कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नई दिशा दी। उनके प्रयासों से स्कूल की दीवारें सुंदर चित्रों और कलाकृतियों से सज गईं, जिससे विद्यालय का वातावरण प्ले स्कूल जैसा आकर्षक बन गया। इसका असर विद्यार्थियों की उपस्थिति और पढ़ाई में रुचि पर साफ दिखाई दिया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन महिला मोर्चा की कोरबा जिला प्रभारी के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाने वाली मधुलिका दूबे एक नवाचारी शिक्षिका के साथ-साथ छायावादी कवियत्री भी हैं। उन्हें इससे पूर्व भी विभिन्न मंचों से उनकी अद्वितीय प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
शिक्षिका को इस उपलब्धि पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल सहित संगठन के अनेक पदाधिकारियों और शिक्षकों ने बधाई दी।






