
✍️ भागीरथी यादव
कोटा। राज्यपाल श्री रमेन डेका कोटा स्थित डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 195 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि और 189 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस दौरान विश्वविद्यालय की दीक्षांत स्मारिका और अन्य प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि भाषा ज्ञान का माध्यम है, बाधा नहीं। केवल अंग्रेजी जानने से कोई ज्ञानी नहीं बनता। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए समाज और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रेरणा दी।
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का माध्यम है। शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद, विश्वास और प्रेरणा का रिश्ता आवश्यक है। उन्होंने विश्वविद्यालय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपनी माता के नाम पर पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार घोष सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।






