
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट – कोरबी चोटिया
कोरबी चोटिया :- जिले के सीमावर्ती सुदूर वनांचल क्षेत्र तथा पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अरसिया में दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा का आयोजन संपन्न हुआ।
ग्राम सभा की अध्यक्षता सर्वसम्मति से ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक बीरबल सिंह बिंझवार को सौंपी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की सरपंच श्रीमती चंद्रवती पैकरा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर रोजगार सहायक सुबेलाल लाल बिंझवार ने शासन की विभिन्न योजनाओं तथा वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के अंतर्गत गांव की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित एजेंडा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समय सीमा में पूर्ण कराने और पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभ दिलाने पर बल दिया।
हल्का पटवारी विजय कुमार तंवर ने राजस्व विभाग से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए बताया कि शासन की मंशानुसार किसानों की भूमि रकबा दुरुस्ती, अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल हानि तथा आकस्मिक मृत्यु से संबंधित सहायता योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा रही है।

ग्राम सभा प्रभारी राजेश कुमार दिनकर ने शासन द्वारा जारी विभिन्न गाइडलाइनों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को अवगत कराया तथा सभी को इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
बैठक में उपसरपंच टपंरेशवर कुमार यादव, पंच करजंन सिंह बिंझवार, करन सिंह बिंझवार, फेकू दास महंत, पुष्पा बाई, हिरमेंद बाई, दिलकुंवर बाई, सुकरित बाई, कमलिया बाई, बाला बाई, मितानिन सावित्री बाई, सरपंच पति योगेश कुमार पैकरा, कोटवार तुलसी दास महंत सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ग्राम सभा का समापन सर्वसम्मति से गांव के विकास एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संकल्प के साथ किया गया।






