
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा जिले के अयोध्यापुरी जेलगांव में इस वर्ष भी दशहरा उत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ग्रामवासियों ने इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और सभी आगंतुकों का स्वागत सादर किया गया है।
इस वर्ष का उत्सव 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को आयोजित किया गया। मुख्य आकर्षण रात्रि 9 बजे होने वाला रावण दहन होगा। इसके पश्चात आकर्षक झांकियों के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 10 बजे जसगीत कार्यक्रम के माध्यम से उत्सव की सांस्कृतिक धारा और भी जीवंत होगी।
उत्सव स्थल विशेष रूप से जय बूढ़ा देव के पास अयोध्यापुरी जेलगांव दरी में तय किया गया है। आयोजकों ने साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है, ताकि ग्रामीण और आगंतुक सुरक्षित और आनंदपूर्वक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें।
ग्रामवासियों की ओर से सभी लोगों को इस उत्सव में भाग लेने और कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थिति देने का सप्रेम आमंत्रण दिया गया है।
‘विराट दशहरा उत्सव’ ने अयोध्यापुरी जेलगांव को एक बार फिर सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बना दिया है और ग्रामीण समाज में उत्सव की भावना को बढ़ावा दिया है।






