
पाली से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
पाली। नगर पंचायत पाली में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष वैशाली पंकज राजपाल एवं पार्षद दीप्ति दीपक शर्मा ने नन्हे बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल सराफ, डॉ. तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
अभियान के शुभारंभ पर वैशाली पंकज राजपाल ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पल्स पोलियो अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की दो बूंद दवा पिलवाने में सहयोग करें। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सुदृढ़ योजना बनाकर कार्य करने पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौक-चौराहों, बाजारों एवं हॉट में भी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की विशेष व्यवस्था की गई है, जो सराहनीय प्रयास है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे, इसके लिए टीमों का गठन कर घर-घर संपर्क किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को जागरूक करते हुए समय पर बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाने की अपील की गई।
पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से नगर पंचायत पाली को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।






