हरदीबाजार दीपका बायपास रोड नशे में धूत होकर चलते हैं ट्रेलर ड्राइवर

गेवरा//दीपका//कोरबा:-
साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा दीपका के कोयला खदानों से निकलने वाली कोयला गाड़ियां दीपका थाना चौक से हरदीबाजार चौक बायपास रोड होते हुए बिलासपुर कोरबा रायगढ़ सहित अन्य कई प्रांतों में कोल ट्रांसपोर्टिंग ट्रक ट्रेलर के माध्यम से किया जाता है ट्रक ट्रेलर के ड्राइवर इस बायपास रोड में इतनी रफ्तार से गेवरा दीपका के कोयला खदान की ओर वापसी होते हैं और लोड गाड़ी लेकर रफ्तार की गति इतनी तेज रहती है कि अन्य जगहों में इस कोयला को खपाया जाता है ड्राइवर की लापरवाही के कारण हरदीबाजार दीपका बायपास रोड में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है एक ट्रेलर ड्राइवर हरदीबाजार की ओर से गेवरा दीपका खदान की ओर वापसी हो रही थी और ड्राइवर इतना नशे में धूत था की रफ्तार की गति और सड़क का पता ही ड्राइवर को नहीं था और ट्रेलर ड्राइवर डिवाइड में जा घुसाया लेकिन जान-माल की हानि नहीं हुई ।

यातायात पुलिस विभाग रेगुलर नशा स्माइल मशीन से करें चेक, SECL के CISFA जवान को दोनों चेक पोस्ट सुरक्षा पर लगाये पहरेदारी

गेवरा दीपका के मिलियन टन में बढ़ौती होने के बाद सड़कों पर कोयला गाड़ियों की इतनी दबाव बनी रहती है जिससे आम नागरिक अपने जान हथेली में से अपने काम में निकलते हैं डर बना रहता है कब कौन ट्रेलर नशे के धूत में दुर्घटना ना हो जाए क्षेत्र के लोग इस सड़क के मामले को लेकर सुरक्षा के लिए एसईसीएल से सीआईएसएफ के जवानों की दीपका थाना चौक और हरदीबाजार चौक पर ड्यूटी लगाया जाए प्रतिदिन नशे स्माइल मशीन से ड्राइवरों का चेक किया जाए और कार्यवाही हो विशेष कर यातायात पुलिस विभाग शासन की ओर से ऐसे ड्राइवरों के ऊपर और ट्रक मालिकों के ऊपर कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाए जिससे आम जनता को परेशानी ना हो और दुर्घटनाओं में कमी आए ।

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा