
चिरमिरी, 18 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे देश में आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगल भवन, पोड़ी से शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा आज से 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती तक चलेगा।
स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत जिले के सभी अस्पतालों में महिलाओं की नि:शुल्क जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। गंभीर बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर सरकार उपचार की सुविधा भी प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सीएचएमओ डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सभी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात रहेगी। विशेष रूप से टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिले के तीन बड़े अस्पतालों में सोनोग्राफी, सीजेरियन और रक्त भंडारण की सुविधा भी उपलब्ध है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हाल ही में बस्तर दौरे में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी और बच्चों के कुपोषण की गंभीर समस्या देखी गई। उन्होंने अपने 20 माह के कार्यकाल में बेहतर जांच और चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास बताया। मंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे इस पखवाड़े में शत प्रतिशत स्वास्थ्य जांच कराएं।
कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड, पोषण आहार किट और चश्मा वितरण भी किया गया। लाभार्थियों में देवंती, साजरा खान, फूल कुंवर, लक्ष्मी सिंह, श्यामवती, सुभधिया, अफरोज समेत कई लोग शामिल थे।
मुख्य अतिथि: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल
अध्यक्ष: नगर पालिका निगम चिरमिरी महापौर राम नरेश राय
विशिष्ट अतिथि: सभापति नगर पालिका निगम संतोष सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा चंपा देवी पावले
कार्यक्रम का संचालन रीत जैन ने किया। इस अवसर पर रामलखन सिंह, कीर्ति बासु, श्रीपत राय, दुर्गा सोनी, विजय सिंह, चंदन गुप्ता, रजनी तिवारी, गंगा सक्सेना, रानी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार के इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सभी के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करना है।





