
✍️ भागीरथी यादव
दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव में करगाडीह पऊवारा नहर के पास खेल मैदान में पुआल के ढेर से एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था। मामला ब्लाइंड मर्डर लगने पर एसएसपी दुर्ग ने 6 विशेष टीमें बनाईं, जिन्होंने रातभर जांच कर 24 घंटे में आरोपी का पर्दाफाश कर दिया।
ऐसे खुला राज
मिसिंग रिपोर्ट खंगालने पर पता चला कि सुपेला थाना में उर्मिला निषाद (30) की गुमशुदगी दर्ज है और रिपोर्ट उसके प्रेमी विजय बांधे ने ही कराई थी। पूछताछ में विजय के बयान उलझते गए और आखिरकार उसने हत्या की बात कबूल ली।
लव स्टोरी बनी मौत की वजह
विजय केटरिंग में काम करता था और उर्मिला भी उसी के साथ काम करती थी। दोनों में प्यार हुआ, लेकिन विजय पहले से शादीशुदा था। उर्मिला शादी का दबाव डाल रही थी और पैसों को लेकर भी विवाद बढ़ चुका था।
योजना बनाकर हत्या
रविवार शाम विजय उर्मिला को मोमोस–पकौड़े खिलाने के बहाने बाइक पर ले गया। सुनसान जगह पर बहस बढ़ी, तो उसने चापर से उर्मिला के गले व शरीर पर हमला किया और गिरते ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पहचान छिपाने के लिए पुआल भी डाल दिया।
गुनाह छिपाने की कोशिश नाकाम
वारदात के बाद विजय सीधे अपने गांव भाग गया और अगली सुबह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। लेकिन सीसीटीवी, सबूत और विरोधाभासी बयानों ने सच सामने ला दिया। पुलिस ने खून से सने कपड़े, चापर और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सनसनीखेज हत्या की जांच अब कई एंगल से जारी है।






