
✍️ भागीरथी यादव
पुणे – पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे शहर को दहला दिया है। जमीन और निवेश को लेकर चल रहे विवाद ने तीन दोस्तों के रिश्ते को खूनखराबे में बदल दिया। इस सनसनीखेज हत्या का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वारदात की पूरी कहानी कैद है।
कैसे हुई वारदात?
मृतक की पहचान नितिन गिलबिले के रूप में हुई है। सामने आए वीडियो में दिखता है कि आरोपी दोस्त—अमित पठारे और विक्रांत ठाकुर—नितिन के साथ कार में थे। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने नितिन के सिर में बेहद नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही नितिन की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद दोनों आरोपी नितिन के शव को कार से बाहर फेंक देते हैं। क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई—उन्होंने फॉर्च्यूनर कार को पीछे मोड़ा और शव के पैरों पर चढ़ाकर घटनास्थल से फरार हो गए।
जमीन विवाद बना मौत की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों के बीच जमीन या निवेश से जुड़े पैसों को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। इसी का नतीजा निर्मम हत्या के रूप में सामने आया।
तफ्तीश तेज, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। CCTV फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर दिघी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
यह घटना न केवल अपराध की क्रूरता दिखाती है, बल्कि इस बात का भी सबक देती है कि मामूली विवाद जब अनियंत्रित हो जाए तो वह किस हद तक जानलेवा रूप ले सकता है।








