
✍️ भागीरथी यादव
यूपी के बस्ती जिले में एक शादीशुदा महिला की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। 20 नवंबर को खेत में खून से सना प्रीति का शव मिला, जिसके पास उसका 2 साल का मासूम बच्चा बिलखता हुआ पाया गया। शुरू में मामला गुमनाम हत्या जैसा लगता था, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने सच उजागर कर दिया।
जांच में पता चला कि प्रीति की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी दिलीप अग्रहरि ने की थी। प्रेम संबंध के दौरान प्रीति गर्भवती हो गई थी और वह दिलीप पर घर छोड़कर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी डर और तनाव में दिलीप ने उसे बस्ती बुलाया और मौके का फायदा उठाकर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए घटना स्थल को रेप-मर्डर जैसा दिखाने की कोशिश भी की।
एसपी अभिनंदन के निर्देशन में सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ।
पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई, जिससे साफ है कि इस वारदात की जड़ प्रेम प्रसंग और अनचाहा गर्भ था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।








