
✍️ भागीरथी यादव
मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा वार्ड में भाजपा की अंदरूनी बगावत अब कानूनी मोड़ ले चुकी है। शिवसेना की याचिका पर संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को भाजपा, चुनाव आयोग और बागी उम्मीदवार शिल्पा केलुस्कर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
महायुति की आधिकारिक शिवसेना उम्मीदवार पूजा कांबले के खिलाफ भाजपा नेता शिल्पा केलुस्कर द्वारा बगावत कर नामांकन भरने और कथित फर्जी एबी फॉर्म लगाने का मामला अदालत पहुंचा। कोर्ट ने भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए याचिका स्वीकार की।
हालांकि चुनाव आयोग ने नामांकन को नियमसम्मत बताया है, लेकिन हाईकोर्ट की दखल से सियासी हलचल तेज हो गई है। अब सबकी नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि बगावत पर कानून की क्या मार पड़ती है।








