
रायगढ़।
जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए कबाड़ माफियाओं की कमर तोड़ दी है। सुनियोजित रणनीति के तहत एक साथ की गई इस बड़ी कार्रवाई में जिलेभर में 24 ठिकानों पर छापेमारी कर 17 अवैध कबाड़ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
120 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जब्त, 4.90 करोड़ की संपत्ति सीज
पुलिस ने कोतवाली, पूंजीपथरा, पुसौर, चक्रधरनगर और खरसिया थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर 120 टन 331 किलो अवैध कबाड़ बरामद किया।
कार्रवाई के दौरान ट्रक, हाईवा, माजदा और पिकअप सहित 14 वाहन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजते हुए अवैध कबाड़ नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट की जांच शुरू कर दी है।
द






