
✍️ भागीरथी यादव
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने 23 वर्षीय युवती की दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है। मंगलवार सुबह युवती रितु भंडारकर बस स्टॉप पर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी रोशन धारवे वहां पहुंचा। दोनों के बीच कुछ देर बहस हुई और अचानक आरोपी ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
लड़की मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई, जबकि आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। आरोपी ने वारदात के बाद खुद को भी घायल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
हत्या के बाद ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर आरोपी को सख्त सजा और पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






