
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने मानव तस्करी की एक गंभीर कोशिश नाकाम कर दी। साझा ऑपरेशन में RPF, GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में दबिश देकर एस–3 कोच से छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। सभी बच्चे कोलकाता क्षेत्र के बताए गए हैं।
ऑपरेशन में फिरोज अली मंडल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जो बच्चों को अवैध काम के लिए मुंबई ले जा रहा था। GRP ने आरोपी पर मानव तस्करी का मामला दर्ज कर दिया है, जबकि बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन की निगरानी में हैं, जहाँ उनकी काउंसलिंग और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।






