बीजापुर – जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। डीआरजी के जवान एंटी नक्सल अभियान पर निकले थे, तभी आज सुबह चिल्लामरका के जंगलों में आईईडी विस्फोट के चपेट में आए जवान।
इस हादसे में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शाहिद हो गए, वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल भोपालपटनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने की है। बताया जा रहा है कि विस्फोट स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।






