
तारबाहर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई, पश्चिम बंगाल का युवक देशी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार
बिलासपुर।
शहर में अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तारबाहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने सटीक मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कंस्ट्रक्शन कॉलोनी स्थित उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास एक संदिग्ध युवक थैला लेकर किसी बड़ी वारदात या अवैध सौदे की फिराक में खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तारबाहर पुलिस और आरपीएफ बिलासपुर की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से सतर्क टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के थैले से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और तीन रेल टिकट बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सद्दाम हसन शेख, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अवैध हथियारों की सप्लाई के उद्देश्य से शहर पहुंचा था। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि उसके संपर्क किन-किन आपराधिक गिरोहों से हैं और हथियार किसे सौंपे जाने थे।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय हथियार तस्करों और अपराधियों में खलबली मची है तथा आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।








