
कोरिया। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लगातार गश्त और दबिश अभियान चलाया जा रहा है।
10 सितंबर को सहायक आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा एवं उनकी टीम ने पटना थाना क्षेत्र के सरभोका गांव में छापामारी की। लल्लू राम के घर से 8 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की अवैध शराब बिक्री की पुष्टि हुई। उसे गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
इसके अलावा पोड़ी बचरा क्षेत्र के ग्राम गेजी के पन्ना लाल, पटना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया के केदारराम बरगाह, पुटा के राजू तेली, महोरा के सुरेंद्र कुमार कसरा और देवानंद सहित विफइया क्षेत्र के अन्य लोगों पर भी अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक बबुआ राम, किशुन राम, आरक्षक नरेन्द्र, हेमंत राजवाड़े और नगर सैनिक रूमा की सराहनीय भूमिका रही।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शराब दुकानों में उपलब्ध सभी देशी-विदेशी मदिरा ब्रांड और उनकी दरों की जानकारी “मनपसंद” मोबाइल ऐप से प्राप्त की जा सकती है। इस ऐप के माध्यम से अवैध शराब की सूचना भी दी जा सकती है।






