
✍️ भागीरथी यादव
दुर्ग।
दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने संगठित तरीके से अवैध शराब की बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना होलोग्राम लगी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, स्कूटी और मोबाइल फोन सहित कुल 78 हजार 200 रुपये की सामग्री जब्त की है। इस मामले में गिरोह के तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को पद्मनाभपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी से अवैध शराब लेकर बिक्री के उद्देश्य से बोरसीभाठा रेलवे फाटक की ओर जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर स्कूटी सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान ग्राम धनोरा निवासी संतोष गिरी (47 वर्ष) और सेक्टर-5 भिलाई नगर निवासी राज नायक (19 वर्ष) के रूप में कराई। तलाशी के दौरान आरोपी राज नायक के पास से स्कूटी में रखी प्लास्टिक बोरी से 10 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (7.50 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत 8,400 रुपये), एक सिल्वर रंग की एक्टिवा स्कूटी (कीमत लगभग 40,000 रुपये) और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत करीब 15,000 रुपये) बरामद किया गया।
वहीं, आरोपी संतोष गिरी के कब्जे से खाकी रंग के कार्टन में भरे 48 पौवा रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की (8.64 बल्क लीटर, कीमत 4,800 रुपये) और सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल फोन (कीमत करीब 10,000 रुपये) जब्त किया गया। बरामद शराब पर किसी प्रकार का वैध होलोग्राम नहीं पाया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब लाकर दुर्ग–भिलाई शहर में संगठित ढंग से बिक्री करते थे।
मामले में पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(1) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।






